Mohammad Ali Jinnah Love Story: कभी आर.एस.एस. की सभा में जिन्ना की फोटो होती है तो कभी बीजेपी के दिग्गज नेताओं की किताबों के चलते पाकिस्तान के कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना भारत में सुर्खियां बटोर ले जाते हैं। मगर जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में आज हम आपको सुनाने जा रहे हैं जिन्ना की प्रेम कहानी, जब उनका दिल अपने दोस्त की नाबालिग बेटी पर आ गया था। इस प्रेम कहानी के तार जुड़े हैं भारत के मशहूर कॉरपोरेट ग्रुप बॉम्बे डाइंग से...